Registration (soon)
Lado Sakhi Yojana Official Portal
हरियाणा सरकार अब बेटियों को लेकर और अधिक संवेदनशील हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बेटियों की संख्या बढ़ाने और समाज में उनके प्रति सकारात्मक सोच को मजबूत करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की है। इस योजना का नाम है ‘लाडो सखी योजना’, जिसे सीएम ने अंबाला में तीज महोत्सव के दौरान लॉन्च किया। इसका उद्देश्य है गर्भवती महिलाओं की निगरानी करना और बेटियों के जन्म पर प्रोत्साहन देना।
इस योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा वर्कर और एएनएम नर्सों को एक खास जिम्मेदारी दी जाएगी। ये महिला कर्मी गर्भवती महिलाओं की व्यक्तिगत रूप से देखभाल करेंगी और उनकी सही समय पर मदद करेंगी। खास बात यह है कि बेटी के जन्म पर सरकार की तरफ से इन्हें 1000 रुपये का अतिरिक्त प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।
क्या है ‘लाडो सखी योजना’?
लाडो सखी योजना सीधे तौर पर बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को मजबूत करेगी। योजना के अंतर्गत हर गर्भवती महिला के साथ एक ‘लाडो सखी’ को जोड़ा जाएगा, जो उसकी गर्भावस्था के दौरान नियमित निगरानी रखेगी। ये सखी कोई आशा वर्कर, आंगनवाड़ी वर्कर या एएनएम नर्स हो सकती है। उन्हें इसके बदले सरकार से प्रोत्साहन राशि के रूप में 1000 रुपये मिलेंगे। इससे ना सिर्फ महिलाओं को देखभाल में मदद मिलेगी, बल्कि बेटी के जन्म को लेकर समाज की सोच भी बदलेगी।
बेटियों की संख्या में बढ़ोतरी
हरियाणा में बेटियों की संख्या को लेकर अब सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि 2014 में जहां राज्य का लिंगानुपात 871 था, वह अब बढ़कर 906 हो गया है। यह बदलाव सरकार की योजनाओं और जनजागरूकता अभियानों का नतीजा है।
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर राज्य की महिलाओं और बेटियों के लिए और भी कई योजनाओं की घोषणा की। उन्होंने बताया कि राज्य में 131 महिला संस्कृति केंद्र खोले जा चुके हैं, जहां महिलाओं को सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक रूप से सशक्त किया जाएगा।
आंगनवाड़ी में अब डिजिटल बाल शिक्षा
मुख्यमंत्री ने ‘बढ़ते कदम: डिजिटल बाल प्रोग्राम’ की भी शुरुआत की है। इसके तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बच्चों की देखभाल और शिक्षा के लिए डिजिटल टूल्स दिए जाएंगे। इससे बच्चों की प्री-स्कूल एजुकेशन को और बेहतर बनाया जा सकेगा।
बेटियों को स्वरोजगार के लिए DIY किट
बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाते हुए सरकार ने 10,000 स्कूली छात्राओं को ‘Do It Yourself’ (DIY) किट बांटी हैं। इसका उद्देश्य है कि लड़कियां कम उम्र से ही खुद के लिए कुछ करना सीखें और आगे चलकर स्वरोजगार में सक्षम बन सकें।
लाडो लक्ष्मी योजना का इंतजार भी अब खत्म होने वाला है
राज्य की करीब 50 लाख महिलाएं लाडो लक्ष्मी योजना की शुरुआत का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक इस योजना का बजट पास हो चुका है और पात्र महिलाओं के खातों में जल्द ही ₹2100 ट्रांसफर किए जाएंगे। सूत्रों की मानें तो 9 अगस्त को रक्षाबंधन के मौके पर इस योजना को औपचारिक रूप से लॉन्च किया जा सकता है।
यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली महिलाओं के लिए है। इसमें उन्हें हर महीने ₹2100 की सहायता राशि दी जाएगी। सभी शर्तें और पात्रता तय हो चुकी हैं, केवल मुख्यमंत्री द्वारा इसका ऐलान होना बाकी है।